
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बुधवार सुबह हुई एक औद्योगिक दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 16 अन्य घायल हुए हैं. यह हादसा चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित थर्मल पॉवर प्लांट, नेवेल लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) में बॉयलर फटने से हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घायल 16 में से छह कंपनी के नियमित कर्मचारी हैं और 10 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर हैं. प्लांट के डायरेक्टर आर विक्रमन का कहना है कि ‘फटने वाला बॉयलर चालू नहीं था. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर खेद जताया है. गृहमंत्री ने अपने ट्वीट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी से संवाद करने की बात कही है. साथ ही यह भी बताया कि मौके पर राहत कार्यों के लिए सीआईएसएफ भी पहुंच चुकी है. उधर मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने घटना पर अफसोस जताया है और राहत की घोषणा करते हुए मरने वालों के परिवार को तीन-तीन लाख रुपए मदद देने की बात कही है. इसमें गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और सामान्य रूप से चोटिल होने वालों को पचास हजार रुपए दिए जाने की घोषणा भी शामिल है.
बीते दो महीनों में पावर प्लांट में हुआ यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले मई में एक बॉयलर फटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी. केंद्र सरकार द्वारा संचालित एनएलसी इंडिया लिमिटेड कंपनी 3,940 मेगावाट बिजली पैदा करती है. आज जिस प्लांट में विस्फोट हुआ, उसमें 1,470 मेगावट का उत्पादन होता था.