कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस अफसर ने ब्लॉक करवाया फर्जी फेसबुक आईडी
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोहबाजों ने बना ली थी फर्जी फेसबुक आईडी

रायपुर:ऑन लाइन ठगी का रैकेट चलाने वाले गैंगबाज किसी भी बड़े अफसर या चर्चित हस्ती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से मदद मांगते हैं। कई बार लोग ये सोचते हैं कि मदद मांगने वाले फोन पर बात करने में हिचक रहे हैं, इसलिए फेसबुक में मैसेज कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला एसएसपी अजय यादव के साथ हुआ है, जहाँ उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोहबाजों ने परिचितों से ठगी करना शुरू किया, लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस अफसर को इस बारे में पता चल गया।
उन्होंने तुरंत फर्जी आईडी को ब्लॉक करवाया। फेसबुक मुख्यालय को मेल कर वह मोबाइल नंबर पूछा गया है, जिसकी मदद से फर्जी आईडी बनायी गई। पुलिस को जामताड़ा से ऑन लाइन ठगी करने वाले गैंग पर शक है।
यही सोचकर वे फेसबुक आईडी में दिए खाता नंबर में पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं। बड़े प्रोफाइल वालों की फर्जी आईडी बनाने से बड़ी रकम मिलने की उम्मीद रहती है। इस वजह से गैंग बड़े और चर्चित हस्तियों की ही फर्जी आईडी बनाते हैं। यही वजह है कि रायपुर एसएसपी की फर्जी आईडी बना ली। इसके पहले एसपी प्रखर पांडे, पंकज चंद्रा और डीएसपी ठाकुर जैसे चर्चित अफसरों की भी फर्जी फेसबुक आईडी बनायी जा चुकी है।