पिता द्वारा पढ़ाई करने को लेकर फटकार, नाराज 12वीं कक्षा के एक छात्र खुदकुशी
पुलिस को ग्वालियर किले की दीवार से एक युवक के कूदने की सूचना मिली थी

ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने पढ़ाई करने को लेकर पिता द्वारा फटकार लगाए जाने से नाराज होकर ऐतिहासिक ग्वालियर किले की दीवार से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मृतक की पहचान ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के रहने वाले 18 वर्षीय साहिल राठौर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बुधवार सुबह ग्वालियर किले की दीवार से एक युवक के कूदने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस दल ने पाया कि युवक का शव किले की दीवार के नीचे झाड़ियों में फंसा है। दमकल कर्मियों की सहायता से शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिकरवार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर जांच में सामने आया है कि साहिल के पिता ने देर रात तक जागने और पढ़ाई में लापरवाही बरतने को लेकर उसे डांट लगाई थी। इससे साहिल नाराज था।