
रायपुर: उत्तर, पूर्वी और तटीय भारत के कई राज्यों में मॉनसून अपने रफ्तार में है। इन इलाकों में रविवार को कई जगह भारी बारिश हुई. वहीँ पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में भी मॉनसून कमजोर रहा है लेकिन मंगलवार से यहां इसके जोर पकड़ने की उम्मीद है।
वहीँ मौसम के जानकारों ने आशंका जताई है कि देश के 15 से अधिक राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। यह बारिश दक्षिण से लेकर मध्य, पूर्वोत्तर, उत्तर भारत के राज्यों में क्रमवार जारी रहेगी। कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। पूर्वी भारत में 15 जुलाई तक अच्छी बारिश की उम्मीद है।
बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की है।
स्कायमेट वेदर के मुताबिक कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। जानिये अगले 24 से 48 घंटों में कहां कैसा मौसम रहेगा।अगले 24 घंटों का यह है अनुमान, इतने राज्य होंगे प्रभावित।
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, दक्षी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
इसी तरह बिहार के तराई क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्त-पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण गोवा, उत्तरी पंजाब, हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
इन 7 राज्यों में रहेगी भारी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। इससे यहां जन जीवन प्रभावित हो सकता है।
अगले 12 घंटों में इन शहरों में बदलेगा मौसम
महाराष्ट्र में अगले 6-8 घंटों के दौरान भंडारा, गोंदिया, लथूर, कोल्हापुर, नागपुर, रायगढ़, रत्नागिरी, सांगली और सिंधुदुर्ग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ रुक-रुक कर बारिश होगी।
इसी प्रकार कर्नाटक में अगले 6 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इससे यहां बागलकोट, बेलगाम, बीदर, बीजापुर, धारवाड़, गडग, गुलबर्गा, हावेरी, कोप्पल, रायचूर, शिमोगा, उत्तर कन्नड़ और यादगीर आदि जिले प्रभावित होंगे।