वैंपायर्स से प्रभावित हुई महिला बॉडी बिल्डर ने जड़वा लिए नुकीले दांत
कहा- वे हमेशा से ही खूबसूरत रहे हैं..

अमेरिका। फिल्म मेलफिसेंट में एंजेलिना जोली से एक महिला बॉडी बिल्डर इतना प्रभावित हुई कि उसने वैंपायर जैसे नुकीले दांतों के साथ ही अपने लुक को ट्रांसफॉर्म कर लिया है। बॉडी बिल्डर सारा का ये मानना है कि उनके पास जबरदस्त ताकत होती है, वे अमर होते हैं। बता दें कि सारा अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनवाने के लिए अपने फेस की सर्जरी भी कराने जा रही हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि मैं बेहद आश्चर्यचकित रह गई थी। मुझे एहसास नहीं था कि वो ऐसा कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने इससे पहले इस तरह की सर्जरी पहले कभी नहीं की है लेकिन वे भी इस सर्जरी के साथ प्रयोग करना चाहते थे। इस पूरी प्रक्रिया में 20 मिनट लगे थे।
इंडियाना के छोटे से शहर में पली-बढ़ी सारा को सुपरहीरो कार्टून्स एक्स-मैन भी बहुत पसंद थे। वे इसके अलावा गोथ कल्चर से भी काफी प्रभावित रही हैं और टीनेज दौर में वे काले कपड़े और ब्लैक लिप्स्टिक का भी काफी इस्तेमाल करती थीं।