
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित मामले में फ़िरोज़ सिद्दीकी को SIT ने वाईस सेम्पल देने के लिए नोटिस जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अन्तःगढ़ टेप कांड के मुख्य गवाह मास्टर माइंड फ़िरोज़ सिद्दीकी को SIT ने वाईस सेम्पल देने के लिए नोटिस जारी किया है।
फ़िरोज़ सिद्दीकी की वाइस सेम्पल देने के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ जाएगी, इस पूरे प्रकरण के स्टिंग ऑपरेशन करने वाले फ़िरोज़ सिद्दीकी शुरू से ये बात कहते रहे है कि टेप में उनकी आवाज़ है और स्टिंग ऑपरेशन भी उन्ही के द्वारा राजनीतिक क्राइम को रोकने के उद्देश्य से किया गया था।
अब ये देखना होगा कि मंतूराम और फ़िरोज़ सिद्दीकी की आवाज़ मैच हो जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होगी,हालांकि आरोपियों ने हाईकार्ट अग्रिम जमानत ले रखी है।
मिली जानकारी के मुताबिक फ़िरोज़ सिद्दीकी 4 दिसम्बर को 11 बजे SIT दफ़्तर जाएंगे और अपनी वाइस सेम्पल देंगे।