
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिव सेना में शामिल हुई. उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. पहले चर्चा थी कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना जॉइन करेंगी लेकिन संजय राउत ने ट्वीट करके साफ किया कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी.
हिंदी फिल्मों में अपनी चुलबुली एक्टिंग से एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने लोगों का दिल जीत लिया था. लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग के ही दीवाने वहीं थे बल्कि उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. वहीं फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद 46 साल की उम्र में भी उर्मिला अपने आप को फिट और फैशनेबल बनाए रखती हैं.
वह अपने स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के आगे कई नई हीरोइनों को मात दे सकती हैं. आइए आपको बताते हैं उर्मिला मातोंडकर के कुछ स्पेशल फैशन सेंस के बारे में, जिसे आप भी आसानी से किसी वेडिंग, फेस्टिवल या आउटिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं. उर्मिला मातोंडकर के ये लुक आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कंफर्टेबल रखने में भी मदद करेंगे.