एक बार फिर नया प्रोजेक्ट के साथ नजर आयेंगे फिल्म निर्माता करण जौहर
सभी इस प्रोजेक्ट के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे

मुंबई: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर लम्बे समय के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी करने वाले हैं. करण जौहर आज एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं. उनकी ये घोषणा इसी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर होगी.
रविवार को ट्वीट कर उन्होंने इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि आज सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर वह एक बहुत बड़ी घोषणा करने वाले हैं. करण जौहर का दावा है कि उनका ये प्रोजेक्ट भाषा के अवरोध को हटाएगा और नए जमाने के सिनेमा को सामने रखेगा.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कऱण जौहर को ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ा था. नेपोटिज्म और मूवी माफिया के नाम पर उन्हें खूब निशाने पर लिया गया. लेकिन अब लगता है कि वह आगे बढ़ने के लिए तैयार है और इसी कड़ी में वह आज अपने प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे.
करण जौहर ने पोस्ट में जानकारी दी थी कि वह आज अपने फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक आउट करेंगे. ऐसे में सभी इस प्रोजेक्ट के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.