प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को 20 लाख रुपए आर्थिक सहायता
धमतरी जिले के ऐसे पांच प्रकरणों में 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

रायपुर, 31 मार्च 2021 : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। धमतरी जिले के ऐसे पांच प्रकरणों में 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार धमतरी जिले की धमतरी तहसील के ग्राम भंवरभरा की लीलाबाई निषाद और तेंदूकोना के विष्णु मंडावी तथा मगरलोड तहसील के राजपुर ग्राम के एवन यादव की सर्प दंश से मृत्यु हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
इसी प्रकार से मगरलोड तहसील के ग्राम मारागांव के दिव्यांशु सोन और धमतरी तहसील के ग्राम देमार की साक्षी मानिकपुरी की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने से कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।