राष्ट्रीय
ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर, जाने वजह
शिकायत में हिन्दू भावनाओं ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया

बेंगलुरु:हिन्दू भावनाओं ठेस पहुंचाने के आरोप में कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि ट्विटर पर देवी काली को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया गया था, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है.
कनाडा के वैंकूवर के रहने वाले शख्स ने ट्विटर पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट डाला था. जिसको लेकर पहले कोर्ट में अपील की गई थी, जिसके बाद अदालत ने ही पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा है.
ये ट्वीट सितंबर, 2020 में किया गया था जो करीब 40 दिनों तक रहा, हालांकि अब इसे हटा दिया गया है. एफआईआर सिर्फ जैक डॉर्सी ही नहीं बल्कि ट्विटर इंडिया के तीन अन्य डायरेक्टर्स के खिलाफ भी दर्ज की गई है. अब पुलिस की ओर से इस विवाद में कहा गया है कि वो जल्द ही इस मामले में नोटिस जारी करेंगे.