छत्तीसगढ़
कार वर्कशॉप में गैस रिसाव के कारण लगी आग, घटना में बुरी तरह जल गए 2 लोग
लगभग आधे घण्टे तक आग पर काबू नही पाया जा सका

मुंगेली: मुंगेली के बरेला गाँव के एक कार वर्कशॉप में आग लगाने के करण 2 लोग बुरी तरह जल गए हैं। यह आग गैस रिसाव के कारण लगी है। जरहागांव से लगे बरेला में मारुति मेंटेनेंस वर्कशॉप है। आज सुबह यहां गैस रिसाव के कारण आग लग गईं।
लगभग आधे घण्टे तक आग पर काबू नही पाया जा सका। आग की लपटें कई सामानों को अपनी चपेट में लेते हुए खाक करती गयीं। इस घटना में 2 व्यक्ति बुरी तरह जलकर आहत हुए हैं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।