दिलशाद गार्डन के इंडस्ट्रियल एरिया में आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
अग्निशमन विभाग को आग की घटना मिलते ही तत्काल दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

नई दिल्ली। राजधानी के दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया में गुुरुवार सुबह आग लग गई। आग लगने की घटना दामोदर पार्क में एक गोदाम में हुई थी। अग्निशमन विभाग को आग की घटना मिलते ही तत्काल दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने का काम लगातार जारी है। आग इतनी भयंकर है कि आसमान में धुएं का काला गुबार हर तरफ फैला हुआ है। हालांकि किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस इमारत में कुल 4 फ्लोर है। आग में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
ये आग एक गोदाम में तीसरी मंजिल पर लगी थी। यहां पर एक गोदाम है। घटनास्थल के पास ही एमटीएनएल ऑफिस है, जिससे खतरा और बढ़ गया था। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और आस-पास के लोगों को वहां से हटा लिया।
बता दें कि दामोदर पार्क में कई छोटे छोटे उद्योग हैं। गर्मी के दिनों में इन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं होती रहती है।