पंजाब नेशनल बैंक के जोनल दफ्तर में आग, 40 कंप्यूटर, फर्नीचर व लोन संबंधित 11 जिलों के महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
रिंग रोड नंबर 2 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के जोनल दफ्तर में सुबह अचानक आग लग गई।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : मनिषा त्रिपाठी
रिंग रोड नंबर 2 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के जोनल दफ्तर में सुबह अचानक आग लग गई। इससे यहां रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को ही आगजनी का कारण माना जा रहा है। आगजनी शुक्रवार की सुबह 7 से 8बजे के बीच की है।
महाराणा प्रताप चौक से मंगला चौक जाने वाले मार्ग पर पल्लव भवन के पास पंजाब नेशनल बैंक का जोनल दफ्तर है। यह 11 जिले का कामकाज होता है। सफाई कर्मचारी फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर चढ़ा तो एक कमरे के अंदर से तेज धुँआ निकल रहा था। उसने जोनल प्रबंधक को फोन कर सूचना दी।
फायर ब्रिगेड
जानकारी मिलते ही प्रबंधक स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। इस बीच आग पूरे दफ्तर को चपेट में ले चुका था। आग ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल में पहुंच गई। बैंक अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर एक के बाद एक 6 दमकल पहुंचे। इस बीच एनडीआरएफ की टीम सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। जोनल दफ्तर में एक कमरे में चाय बनाने के लिए चूल्हा व गैस सिलेंडर रखा हुआ था। इससे विस्फोट होने की संभावना था।
एनडीआरएफ की टीम ने नगर निगम से एक्सीलेटर मंगाकर बैंक के पीछे की दीवार को तोड़ा और सिलेंडर को बाहर निकाला। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आगजनी से भीतर रखे गए संबंधित कागजात रखे हुए थे। कार्यालय में फाइल और दस्तावेज अधिक होने के कारण आग तेजी से बढ़ी पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय दो मंजिल है एक फ्लोर है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।