शार्ट सर्किट से लगी आग, लेखाधिकारी के संविदा ड्राइवर की जलकर दर्दनाक मौत
हादसे के दौरान बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग कार्यालय के प्रथम तल में बने एक कमरे में हीटर से आग तापते समय लेखाधिकारी के संविदा चालक अशोक की आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने आग बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मरने वाले की पहचान अशोक के ही रूप मे हुई है लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि वो कहां का रहने वाला है? इस बात का पता लगाया जा रहा है.
शव के पास से कई शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मरने वाला वहां पर शराब को सेवन कर रहा था. अधिक नशे मे होने के कारण किसी तरह से हीटर पर गिरने के बाद आग की चपेट मे आकर मौत के आगोश मे समा गया है.
हादसे के दौरान बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. विभाग के कार्यालय में अग्निशमन यंत्र बेकार पड़े मिले. कार्यालय में स्थित कर्मचारी और अधिकारी हादसा होने के बाद संविदा चालक को बचाने की बजाय जिंदा जलता हुआ छोड़कर भाग खड़े हुए.