उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य
बांदा की किशोरी से छेड़खानी और गैंगरेप करने वाले पांच आरोपियों को जेल
रेप पीड़िता के कपड़े और ब्लड सैंपल को प्रिजर्व किया

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बांदा की एक किशोरी को उसके फेसबुक फ्रेंड राहुल यादव ने बुलाया और उसे लेकर संगम गया जहां नहाने के दौरान उसके साथियों ने किशोरी से छेड़खानी की।
आरोप है कि गुरुवार रात 10 बजे किशोरी को बक्शी बांध पर बुलाया। वहीं उसके चार साथी अमित, विकास दिव्यांशु और हिमांशु भी पहुंच गए। गैंगरेप के आरोपी दिव्यांशु और हिमांशु एक दरोगा के बेटे हैं।
किशोरी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया। सूचना मिलने पर कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्जकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पांचों को नैनी जेल भेज दिया गया। आरोपियों को परिजन नाबालिग बताने में लगे थे लेकिन कोर्ट में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके।