
कोरबा/उरगा:थाना उरगा की बड़ी कार्यवाही लाखो का जुआ खेल रहे पांच जुआरियो से रकम 2 लाख एक हजार रुपये जप्त कर सभी आरोपियों पर धारा जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही की गई है।जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण,नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी लखनलाल पटेल के नेतृत्व में जुआ रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 19/07/2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उरगा पुलिस द्वारा कनकी कठरा पारा जंगल मे मो असरफ पिता मोहम्मद इस्माइल (43) पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली,आजम खान पिता महबूब खान(36) आर एस एस नगर कोरबा थाना कोतवाली,विजय स्वामी पिता कुमार स्वामी(32) राताखार कोरबा कोतवाली,हृदय शंकर पिता सीताराम यादव(48) रजगामार जिला कोरबा व सैयद रियाज सैयद अकबर मुसलमान(40) साकिन रिसदी बावन परी के साथ हार जीत का दांव लगाकर मोमबती की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं।मौके से मोमबती ,माचिस,बोरी,बावन परी व दो लाख एक हजार रु जप्त कर इनके विरुद्ध अपराध क्र 221/2020 धारा जुआ 13 एक्ट के तहत कार्यवाही कर सभी को गिरफ्तार किया गया है।
उरगा थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्यवाही चलती रहेगी किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नही जाएगा।