फैशन एंड ब्यूटीलाइफ स्टाइल
गर्लिश और क्यूट दिखने के लिए फॉलो ये ड्रैसिंग सेंस
'ये है मोहब्बतें' से फेमस होने वाली आदिती की खूबसूरती और अदाकारी के लाखों दिवाने हैं। एक्टिंग के अलावा रूही के फैशन सेंस को भी यंग लड़कियां बहुत फॉलो करती हैं। गर्लिश लुक के लिए अदिति की ड्रेसिज परफेक्ट है।

‘ये है मोहब्बतें’ से फेमस होने वाली आदिती की खूबसूरती और अदाकारी के लाखों दिवाने हैं। एक्टिंग के अलावा रूही के फैशन सेंस को भी यंग लड़कियां बहुत फॉलो करती हैं। गर्लिश लुक के लिए अदिति की ड्रेसिज परफेक्ट है।
अपनी दमदार एक्टिंग के साथ रूही ने बहुत ही कम उम्र में लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है। अगर आप भी कॉलेज में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं तो आदिती की इन ड्रैसेज से आइडिया ले सकती हैं।
आइए देखते हैं आदिती की कुछ पिक्स। जिन लड़कियों को छोटी ड्रैसिज पहनी अच्छी लगती हैं तो आदिती की यह ड्रैस ट्राई कर सकते हैं। इस ड्रैस मे आप क्यूट और स्टाइलिश दिखेंगे।
कॉलेज पार्टी में ट्रैडिशनल लुक पाने के लिए आदिती की तरह यह साड़ी पहन सकते हैं। इसमें आप दूसरों से अलग और ग्लैमरस लगेंगी। लॉग स्कर्ट के साथ इस तरह से टॉप भी कैरी कर सकती हैं।>
SummaryReviewer www.clipper28.comReview Date Reviewed Item गर्लिश और क्यूट दिखने के लिए फॉलो ये ड्रैसिंग सेंसAuthor Rating 



Summary
Reviewer
www.clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
गर्लिश और क्यूट दिखने के लिए फॉलो ये ड्रैसिंग सेंस
Author Rating




