छत्तीसगढ़
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र
60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए पत्र लिखा गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान के उठान को लेकर बयान दिया है। उनके मुताबिक कस्टम मिलिंग और उठाव को लेकर चर्चा हुई है।
16 लाख 46 हजार मीट्रिक टन धान रखा है, इसका निपटारा कैसे हो इसको लेकर बैठक हुई।
भगत के मुताबिक FCI में धीमी गति से चावल जमा हो रहा है, इस संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा गया है। उनके मुताबिक अतिरिक्त 20 लाख 39 हजार मीट्रिक टन धान की नीलामी होगी।
60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए पत्र लिखा गया। वही खाद्य मंत्री ने बताया कि नीलामी MSP दर पर की जाएगी। खाद्य मंत्री ने चावल उपार्जन के लिए पुराने बारदाने के उपयोग का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से की गई मांग के बाद बारदाने की आपूर्ति कम की गई थी।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र