फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
रणवीर सिंह ने लेजेंड की तस्वीर शेयर करते हुए एक हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर की

नई दिल्ली: कार्डियक अरेस्ट की वजह से 60 वर्षीय फुटबॉल दिग्गज डिएगो माराडोना की मौत हो चुकी है. अब वह इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. वही माराडोना के निधन पर पूरी दुनिया में शोक की लहर है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया है. अभिषेक बच्चन से रणवीर सिंह तक सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया- ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे माराडोना. आप एक लेजेंड हैं.
रणवीर सिंह ने लेजेंड की तस्वीर शेयर करते हुए एक हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर की. रितेश देशमुख ने माराडोना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह फोटो सब कुछ कहती है. GOAT. आसिफ कपाड़िया ने माराडोना के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- विश्वास नहीं हो रहा है डिएगो माराडोना चले गए हैं. मैं उनके साथ 10 घंटों तक रहा था. मैंने उनका बायां पैर छूआ था. हमने दुनिया को यह दिखाने की पूरी कोशिश की कि वह आदमी है, मिथक है, लड़ाकू है। महानतम.
माराडोना ने अर्जेंटीना के लिए 91 मैच में 34 इंटरनेशनल गोल किए. वे चार बार अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप भी खेले थे. 1990 के वर्ल्ड कप में भी वे टीम को फाइनल तक ले गए थे. लेकिन यहां पर वेस्ट जर्मनी से हार मिली थी. उनका प्रोफेशनल करियर 21 साल तक चला.