फोर्ब्स एशिया ने जारी की सोशल मीडिया पर प्रभावित करने वाले सेलेब्स की लिस्ट
इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल

मुंबई: फोर्ब्स एशिया ने सोशल मीडिया पर प्रभावित करने वाले बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, शाहिद कपूर, नेहा कक्कड़ सहित कई सेलेब्स ने अपनी जगह बनाई है इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं.
उन्होंने इस साल कोरोना वायरस के बचाव के लिए 7 मिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा किया है. अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं और उन्होंने इस मुश्किल समय में 4 मिलियन डॉलर डोनेट किए हैं.
अनुष्का शर्मा फिल्मों के साथ प्रोडक्शन में भी बेहतरीन काम कर रही हैं. इस साल उनकी दो वेब सीरीज पाताल लोक और बुलबुल रिलीज हुई है जो ऑडियन्स को बहुत पसंद आ रही है. नेहा कक्कड़ की बात करें तो उनकी भी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. वह अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में छाई रही थीं. आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं.