कोलर में जबर गोहार आंदोलन का आगाज, फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त प्रर्दशन जारी
दीपक वर्मा:

अभनपुर: अभनपुर ब्लाक जिला रायपुर के ग्राम कोलर में स्थित पारले-जी बिस्किट्स कंपनी (मालिक शिव स्नेक्स और आकृति स्नेक्स) में स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण एवं दुर्व्यवहार कोई पुरानी बात नहीं।
आए दिन स्थानीय मजदूरों को बिना किसी कारण के काम से निकाल देनें एवं उसके स्थान पर दूसरे राज्य से मजदूरों को लाकर काम देनें की शिकायत आती रही है। विगत दो वर्षों से स्थानीय मजदूरों एवं प्रबंधको के बीच समन्वय साधने की छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की पहल को प्रबंधकों द्वारा नजर अंदाज कर बाहरी मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में लाकर काम कराना शुरू कर दिया गया।
कोलर चौक में स्थानिय मजदूर और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का जबरदस्त प्रर्दशन का आगाज हो गया है। धिरे धिरे आसपास के ग्रामीण आने लगें हैं, स्थिति को देखते हुए लगता है आंदोलन आक्रमण होने वाला है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ राज्य भर के सेनानी पहुंच रहें हैं।