आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने थामा भाजपा का दामन
ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका

कोलकाताः विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर ममता बनर्जी और टीएमसी नेता सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के तमाम नेता बंगाल की सत्ता हथियाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच टीएमसी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। आज भी ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल के पूर्व मेयर और पंडेश्वर के टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फिरहाद हकीम के साथ विवाद होने पर जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी और आसनसोल निगम के प्रशासक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है कि कल भी पश्चिम बंगाल की मशहूर अभिनेत्री ने श्राबंती चटर्जी ने भाजपा का दामन थाम लिया था।