मध्यप्रदेश
BJP के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह गिरफ्तार
हुक्का बार और कैफे में तोड़फोड़ के बाद बोले ‘नहीं माने तो फिर करेगें तोड़फोड़’

भोपाल। राजधानी के हुक्का बार और कैफे में तोड़फोड़ के मामले में पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके साथ ही 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद भी पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ को सही करार दिया और कहा कि यदि ये लोग नहीं मानेंगे तो इसी तरीके से समझाना पड़ेगा। आगे भी चलेंगे हुक्का बार तो फिर से तोड़फोड़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि हुक्का बार और कैफे के चलते ही आते हैं लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं।
बता दें कि आज राजधानी में जक़यार्ड कैफ़े अंगीठी में प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की गई थी, मामले के वीडियो के भी सामने आए थे। जिसके बाद श्यामला हिल्स थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।