पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर नए मंत्रियों को मंत्री बनने पर दी बधाई
उमा भारती ने लोधी समाज की उपेक्षा किए जाने की बात कही

भोपाल: मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने वाले भारतीय राजनीतिज्ञ ज्योतिरादित्य सिंधिया की पंसद के सभी विधायकों को मंत्री पद दिया गया है। ऐसे में भाजपा के अंदर से विरोध के सुर भी शुरू हो गए हैं।
इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर नए मंत्रियों को मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि आज के मंत्रिमंडल के गठन में कई भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुख भी है।
इंदौर समेत प्रदेश के इलाकों में मंत्रिमंडल को लेकर अब भाजपा में भी विरोध शुरू हो गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम उमा भारती का है। जिन्होंने खत लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने बुंदेलखंड को उचित स्थान नहीं मिलने और लोधी समाज की उपेक्षा किए जाने की बात कही है।
इसके अलावा मेंदोला के समर्थक भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नए मंत्रिमंडल के शपथ लेने के पहले ही चार बार के विधायक हरिशंकर खटीक कह ही चुके हैं कि लायक मंत्रियों को पद दिए गए हैं, लेकिन वह भी काबिल थे।