नक्सली हमले में शहीद जवानों को पूर्व CM रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीटकर श्रद्धांजलि दी है।

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि नक्सली हमले में हमारे 5 जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
बीजापुर में नक्सलियों के हमले में हमारे 5 जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।
शहीद जवानों को अश्रूपूरित श्रद्धांजलि और परिजनों की प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन @INCChhattisgarh सरकार अब तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 3, 2021
पूर्व CM रमन सिंह नेकहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे हैं । लेकिन कांग्रेस सरकार तब तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है।
बता दें कि बीजापुर जिले के तर्रेम से पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए हैं और 12 जवान घायल हो गए हैं। इस खबर की पुष्टि DGP डीएम अवस्थी ने की है। बताया जा रहा है कि अभी मुठभेड़ जारी है। जवानों की रेस्क्यू के लिए 2 हेलीकाप्टर और 9 एंबुलेंस मौके पर भेजे गए हैं।
बीजापुर से ताजा जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ में 4 DRG और 1 कोबरा जवान शहीद हुए हैं। साथ ही सर्चिंग में निकली जवानों की टीम की एक टुकड़ी से अभी भी संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और जवानों की टुकड़ी की तलाश भी जारी है। यहां अभी भी रुक-रुक कर नक्सली फायरिंग कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ को लेकर बैठक बुलाई है। मुठभेड़ को लेकर पुराने PHQ के SIB बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में स्पेशल DG अशोक जुनेजा, DIG नक्सल ओपी पाल, IB डायरेक्टर समेत SIB के आलाधिकारी भी मौजूद हैं।