कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से की मुलाकात
कांग्रेस सांसद ने मजदूरों का हाल जाना और उनके घर जाने की भी व्यवस्था की

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी शनिवार शाम सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से मुलाकात करने पहुंचे. राहुल गांधी ने फुटपाथ पर बैठकर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं.
कांग्रेस सांसद ने मजदूरों का हाल जाना और उनके घर जाने की भी व्यवस्था की. वहीं, राहुल गांधी का ये पूरा दौरा विवादों में आ गया है. दरअसल, कांग्रेस के नेता अनिल चौधरी ने दावा किया था कि मजदूरों को हिरासत में लिया जा रहा है. कांग्रेस नेता के इस दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास 14 से 15 मजदूर जो सड़क पर जा रहे थे, उनसे बातचीत की. उसके बाद वह चले गए. बाद में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता आए और मजदूरों को गाड़ी में बैठाकर ले गए. कांग्रेस कार्यकर्ता एक गाड़ी में काफी लोगों को लेकर जाना चाहते थे. तब पुलिस ने उन्हें रोका.
नियम के मुताबिक, अभी एक गाड़ी में 3 से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते. ज्यादा लोगों के बैठने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा. उसके बाद कार्यकर्ता और गाड़ी लेकर आए, जिसमें सभी मजदूरों को ले जाया गया. दिल्ली पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया.