
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल से नजरअंदाज किए जाने के बाद भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने विदेशी टी20 लीग में खेलने पर विचार किया है। इरफान पठान ही नहीं, इस साल न्यूजीलैंड के डैशिंग ओपनिंग बैट्समैन मार्टिन गुप्टिल को भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिलीज कर दिया था।
ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों ने दो लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलने का मन बनाया है। अंतरराष्ट्रीय सितारों के तौर पर यही वो दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी आधारित एलपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिलचस्पी दिखाई है।
LPL का आयोजन अगले महीने होने वाला है। इस लीग में कुल 23 मैच होने हैं, जिनकी मेजबानी आर प्रेमदासा स्टेडियम, दांबुला स्टेडियम, पल्लेकल स्टेडियम और हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होनी है।
इस टी 20 टूर्नामेंट में पांच फ्रेंचाइजी खेलेंगी। इनमें कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना की टीमें होंगी। बता दें कि अगर इरफान पठान इस लीग में खेलते हैं तो वे फिर कभी भी आइपीएल नहीं खेल पाएंगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी एसएलसी ने डेली न्यूज को बताया, “ड्राफ्ट में लगभग 143 विदेशी खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं और अब यह इन क्रिकेटरों का चयन करने के लिए संबंधित फ्रेंचाइजियों पर निर्भर है।”
इरफान पठान ने देश के लिए खेलने के अलावा आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए टी20 क्रिकेट खेली है। ऐसे में उनके पास इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है।