उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी सेना में हुई शामिल,कहा गौरान्वित हूँ
रमेश पोखरियाल ने ये फोटो शेयर करके बताया है कि उनकी बेटी ने उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में भर्ती हुई हैं

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर एक फ़ोटो साझा की हैं जिसमे उनकी बेटी डॉ. श्रेयशी पोखरियाल हैं यह फोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो गई है. इस फोटो में रमेश पोखरियाल निशंक अपनी बेटी को स्टार लगा रहे हैं.
हालांकि रमेश पोखरियाल ने ये फोटो शेयर करके बताया है कि उनकी बेटी ने उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में भर्ती हुई हैं.
साथियों, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ आप सब से यह बात साझा करते हुए की मेरे पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में जॉइन कर लिया है। pic.twitter.com/CPX5JvKaS5
— Dr.Ramesh Pokhriyal (@DrRPNishank) March 31, 2018
रमेश पोखरियाल ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि साथियों, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आप सब से यह बात साझा करते हुए की मेरे पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने उत्तराखण्ड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन कर लिया है.मुझे खुशी है कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना में जाकर देश की सेवा करने का निर्णय लिया.
उन्होंने आगे लिखा है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और हमारा फर्ज बनता हैं कि हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा दिलवाने का काम करें.
टिप्पणियाउनके इस ट्वीट के बाद हजारों लोगों ने उन्हें बधाई संदेश दिया है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी रमेश पोखरियाल को बहुत बहुत बधाई दी है.>