पूर्व विंबलडन टेनिस चैंपियन कोंचिता मार्टिनेज पाई गई कोरोना पॉजिटिव
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा की कोच हैं मार्टिनेज

नई दिल्ली:दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा की कोच पूर्व विंबलडन टेनिस चैंपियन कोंचिता मार्टिनेज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। मार्टिनेज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि कतर पहुंचने पर पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह दोहा के एक अस्पताल में पृथकवास पर हैं।

मार्टिनेज ने कहा कि वह कोविड-19 के मामूली लक्षणों को अनुभव कर रहीं थी। वर्ष 1994 की विंबलडन चैंपियन और पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम में जगह बनाने वाली इस खिलाड़ी ने स्पेनिश में लिखा कि उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द ही पश्चिमी एशिया में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए वापसी करूंगी। अभी मैं वीडियो कॉल के जरिए काम कर रही हूं और लगातार आनलाइन गरबाइन के संपर्क में हूं।