चार कंपनी मालिक ने लगाई फांसी, कमरे से डेढ़ लाख नकद और डायरी बरामद
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी

इंदौर। इंदौर में चार कंपनियों के 28 वर्षीय मालिक ने फांसी लगाकर जान दे दी है, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। तीन सेल्स, एक इवेंट कंपनी- ट्रेनिंग एकेडमी के 28 वर्षीय मालिक पंकज कामले ने कनाड़िया की होटल में फांसी लगा ली,
जानकारी के अनुसार विधायक संजय शुक्ला के बेटे की शादी में 28 वर्षीय मालिक पंकज कामले मुंबई से इवेंट कंपनी लेकर इंदौर आया था, मिली जानकारी के मुताबिक चार कंपनियों के 28 वर्षीय मालिक ने काम के तनाव में आकर ये कदम उठाया है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कनाड़िया पुलिस के अनुसार : 28 वर्षीय मालिक पंकज कामले मुंबई में सांताक्रूज के लवकुश अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर रहता था और इवेंट कंपनी लेकर इंदौर आया था। वह कनाड़िया स्थित ग्लोरी पैलेस होटल ठहरा था और सोमवार रात कनाड़िया की होटल में पंकज कामले ने फांसी लगाई।
मंगलवार सुबह चेक आउट के वक्त कर्मचारी गया तो घटना पता चली। पुलिस ने जब मालिक का मोबाइल खंगाला तो उसमें परिजन को किए मैसेज में काम के तनाव की बात लिखी थी, वही 28 वर्षीय मालिक पंकज कामले के कमरे से डेढ़ लाख नकद और डायरी मिली है। डायरी में लिखा- आई लव यू नीलम, बैंक में अकाउंट में 1 करोड़ रुपए है।