
नई दिल्ली: टर्मिनल-3 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर चार लोग संदिग्ध नज़र आए. जब हमारे स्टाफ ने उनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए. उनके सामान बैग और चप्पल की जांच की तो उसमें करीब 49860 यूएस डॉलर बरामद हुए जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 35 लाख रुपए हैं.
जांच में पता चला कि आरोपी अफगानी है और काबुल जाने के लिए एयरपोर्ट पर थे. वहीं, सीआईएसएफ ने अपनी जांच करने के बाद चारों अफगानियों को कस्टम विभाग के ऑफिसर्स को सौंप दिया. अब आगे की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि विदेशी नागरिक इतनी रकम कहां से लाए और इसका इस्तेमाल कहां पर होना था.