
धमतरी: कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में दिव्यांगनजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने 14 नवंबर एवं शेष बचे हुए दिव्यांगजनों का आंकलन और चिन्हांकन करने शिविर का आयोजन आगामी 15 नवंबर को किया जाएगा।
उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि एलिम्को कानपुर एवं जबलपुर द्वारा विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से पूर्व चिन्हांकित दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा। इसी तरह शेष बचे हुए दिव्यांगजनों का आंकलन 15 नवंबर को किया जाएगा।
छूटे हुए दिव्यांगनजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दो फोटो दिव्यांगता दिखते, आधार कार्ड की फोटो काॅपी और आय प्रमाण पत्र के साथ शिविर स्थल में नियत तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।
गौरतलब है कि गत 07 एवं 08 अगस्त को आयोजित शिविर में दिव्यांगनजनों का चिन्हांकन किया गया था। उन्हीं चिन्हांकित दिव्यांगनजनों को अब सहायक उपकरण वितरण और छूटे हुए हितग्राहियों का आंकलन और चिन्हांकन किया जाएगा।