छत्तीसगढ़
19 से 22 जुलाई तक आवश्यक मरम्मत कार्योे के लिये कोतरा समपार रेलवे फाटक पूर्वान्ह 11 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़

रायगढ़: द.पू.म.रेलवे रायगढ़ के सहायक मंडल अभियंता ने शहरवासियों को जानकारी देते हुए बताया है कि 19 से 22 जुलाई 2020 के पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक रायगढ़ व किरोड़ीमलनगर के बीच स्थित कोतरा मानवयुक्त समपार फाटक क्रमांक-289, कि.मी.588/13-15 में आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। जनसामान्य इस दौरान जिंदल अंडर पास के नीचे की सड़क का उपयोग कर सकते है।