रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पूरा शेड्यूल, यहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
Road Safety World Series Full schedule

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स 10 विकेट से हराया है. इस सीरीज में भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स और मोहम्मद रफीक बांग्लादेश लीजेंड्स की कमान संभालेंगे. वहीं ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), जोंटी रोड्स (दक्षिण अफ्रीका) और तिल्करत्ने दिलशान (श्रीलंका) की टीम की कप्तानी करेंगे. लीग मैचों में खेले जाएंगे 12 मुकाबले
इस टूर्नामेंट में 12 लीग मैच होंगे, जो अगले 16 मार्च तक खेले जाएंगे. टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है: 5 मार्च- इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
6 मार्च-श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स
7 मार्च-इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
8 मार्च-श्रीलंका लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
9 मार्च-इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
10 मार्च- बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
11 मार्च-दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
12 मार्च- बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
13 मार्च-इंडिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
14 मार्च-श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
15 मार्च-दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
16 मार्च-वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
17 मार्च- पहला सेमीफाइनल
19 मार्च-दूसरा सेमीफाइनल
21 मार्च-फाइनल
(सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे)
यहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का लाइव टेलीकास्ट कलर्स सिनप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर होगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप वूट और जियो ऐप पर देख सकते हैं.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 की सभी टीमें इस प्रकार हैं:
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नियोल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी.
श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरविज माहरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मालिंदा वरनापुरा, धमिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कापुगेदरा, दुलांजना विजसिंघे
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स (कप्तान), मोर्ने वान विक, अल्विरो पीटरसन, निकी बोजे, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबाला, लूट्स बोसमैन, लॉयड नोरिस जोन्स, जैंडर डी ब्रुइन, मोंडे जोंडेकी, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाचुस, मकाया नतिनी, जस्टिन केंप.
बांग्लादेश लीजेंड्स: मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान, ए एन एम मामून उर रशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहताब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, महेंद्र नागामुटू, पेड्रो कॉलिन्स, रिडली जैकब्स, नरसिंह देओनारायाण, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन.
इंग्लैंड लीजेंड्स: केविन पीटरसन (कप्तान), ओविस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जॉनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम.