पूरे सप्ताह पूर्ण लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं :राठी
छोटे व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न

रायपुर: छत्तीसगढ़ संगवारी समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी कार्यकारी अध्यक्ष मंजुलमयंक श्रीवास्तव रमेश ठक्कर मिनी पांडे रेखा शर्मा जया द्विवेदी अमलेश सिंह पवन सिंघल फैज आलम चयन जैन विनोद पंडा योगेंद्र सिंह दीपक वर्मा ने कहा है की पूरे सप्ताह पूर्ण लॉकडाउन किसी समस्या का समाधान नहीं है|
हम नागरिकों को सावधान एवं जागरूक रहकर अपनी सुरक्षा खुद करनी है साथ ही शनिवार रविवार को पूर्ण लॉक डाउन लागू करने से करोना का चक्र टूटेगा एवं शराब दुकान मैं फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन होना चाहिए बिना मार्क्स के घूम रहे नागरिकों को जुर्माने करने के बजाए सीधी गाड़ी की जब्ती करनी चाहिए ताकि दोबारा वह खुद का व अन्य के जीवन को खतरे में न डाल सके|
श्री राठी ने कहा है कि पूरे सप्ताह लॉक डाउन करने से छोटे व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी वैसे भी पिछले लॉकडाउन के चलते छोटा व्यापारी बहुत ज्यादा आर्थिक रूप से परेशान है हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉक डाउन करके करोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है|