अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ का मजेदार टीजर रिलीज
फिल्म का ये टीजर बेहद दिलचस्प और एंटरटेनिंग दिखाई दे रहा

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 12’ में बतौर जोड़ी एंट्री करने वाले भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ का मजेदार टीजर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म का ये टीजर बेहद दिलचस्प और एंटरटेनिंग दिखाई दे रहा है. टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से अनूप पर जसलीन के इश्क का खुमार छाया हुआ है और वो उनके लिए रोमांटिक गीत भी गाते नजर आ रहे हैं. टीजर को जसलीन ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.
जसलीन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “वो मेरी स्टूडेंट है’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है.” ट्रेलर वीडियो पर हार्ट और फायर ईमोजी पोस्ट करके राखी सावंत ने भी इसकी प्रशंसा की है.
गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए अनूप और जसलीन पिछले 2 साल से शूट कर रहे हैं. 2019 में इस फिल्म की घोषणा की गई थी. बाद में 2020 में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इस फिल्म का काम भी रोक दिया गया था.