उग्र हुए किसान, अक्षरधाम नोएडा मोड़ के पास पुलिस के साथ की झड़प
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह बैरिकेड्स तोड़े जाने की खबरें

नई दिल्ली:दिल्ली में लगभग 10 स्थानों पर बैरिकेड तोड़ डाले गए हैं. कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें हैं. किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेड तोड़ डाले हैं और किसान आईटीओ तक पहुंच गए हैं.
आईटीओ में तोड़फोड़ की खबर है. यहां पर पुलिस जीप और डीटीसी बसों को में तोड़फोड़ की गई है. यहां से किसान लाल किले की ओर जा रहे हैं. अक्षरधाम नोएडा मोड़ के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई है.
नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भी झड़प की खबरें हैं. कुछ जगहों पर ट्रक तोड़ी गई है, कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. मुकरबा चौक पर भी हालत थोड़े खराब हुए हैं. टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बेरीकेड्स को किसानों ने तोड़ दिया है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसानों ने NOC के 37 शर्तों का घोर उल्लंघन किया है. पुलिस कई जगह बल प्रयोग कर रही है. आंसू गैंस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं. दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के सभी दावे धरे के धरे रह गए हैं.
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह बैरिकेड्स तोड़े जाने की खबरें हैं. कई स्थानों पर किसान अपने निर्धारित रूट से हटकर दिल्ली बॉर्डर में घुस आए हैं. पुलिस को कई स्थानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा है और आंसू गैस छोड़ने पड़े हैं.