
रितेश गुप्ता
ब्यूरो रिपोर्ट-पेण्ड्रा
बिलासपुर, पेण्ड्रा. राष्टपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर गांधी विचार पदयात्रा के पाचवें दिन आज पेण्ड्रा ब्लॉक के आमरु ग्राम पंचायत से प्रारंभ करके पीथमपुर ग्राम पंचायत मे समापन किया गया. इस पदयात्रा मे क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी गण शामिल हुए और उन्होंने गांधी जी के सिद्धान्तो को आम जनमानस तक पहुचाने का संकल्प लिया. इस पदयात्रा मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने रास्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के संदेश को सुनाया.
वही कांग्रेस युवा नेता राकेश जालान ने कहा कि सभी देशवासी गांधी जी का स्मरण करके उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रण ले रहे है. इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,शकर पटेल,जयदत्त तिवारी,विशाल वैश्य,पुष्पराज सिंह,राकेश जालान, आलोक शुक्ला, शारदाचरण पसारी, रतन महलवाला, पारसचौधरी, शकुंतला रजक, संतोष मारावी इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे.