वकील के घर में चोरी, घरेलू नौकरानी को गांधीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला के कब्जे से चुराई गई वस्तु को बरामद किया

अंबिकापुर: अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस ने घरेलू नौकरानी को वकील के घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर महिला के कब्जे से चुराई गई वस्तु को बरामद किया है।
पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार जयेश वर्मा (वकील) ने थाना गाँधीनगर रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 दिसंबर की सुबह एक अधेड़ महिला घरेलू कामकाज करने का काम मांगने आई थी। मेरे द्वारा घर पर पूछ कर काम में रखने की बात करते हुए कल आने की बात कहकर रवाना कर दिया।
प्रार्थी वकील के अनुसार उनकी माँ पड़ोस में गई हुई थी और जब घर आई तो देखा कि ड्रेसिंग टेबल से एक जोड़ी सोने की लटकन, एक जोड़ी पायल व डेढ़ सौ रूपये नगद नहीं थे। आवेदक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने चोरी की समान के साथ आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महिला थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया की आदतन अपराध व निगारानी बदमाश हैं। आशंका जताई हैं कि विगत एक माह में अंबिकापुर में काम करने के बहाने कई स्थनों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। इसका बारीकी से जांच की जा रही हैं।