उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय
गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ने अपने पति के कृत्य के लिए मांगी माफी
समाज से खुद को सम्मानित तरीके से जीने देने की अपील की

कानपूर: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने अपने पति के कृत्य के लिए माफी मांगते हुए बिकरू कांड पर कहा कि वह विकास के कृत्य के बारे में उन पुलिसकर्मियों की विधवा पत्नियों से माफी मांगना चाहती हैं जो इस घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं।
ऋचा ने कहा कि उनका इस कृत्य से कोई लेना-देना नहीं था क्योंकि विकास दुबे उनसे अपनी आपराधिक हरकतों को लेकर कोई चर्चा नहीं करता था। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारी रक्षक होती है, उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।
ऋचा ने कहा कि अगर ये कांड करने के बाद विकास उनके सामने होता तो वो उसे गोली मार देती। ऋचा ने कहा कि कोई पैदाइशी अपराधी नहीं होता है। हालात किसी को भी अपराधी बनाते हैं। अब वो नहीं चाहती कि फिर कभी पूरे भारत में कोई विकास दुबे पैदा हो।
उन्होंने समाज से खुद को सम्मानित तरीके से जीने देने की अपील की।