
बिलासपुर: बिलासपुर शहर के अग्रसेन चौक स्तिथ रामअवतार मार्केट के व्यापारी गंजेडियों, नशेड़ियों और गंदगी से परेशान है। रात के 10 बजे जब सब व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर चले जाते है तब यहां शुरू होता है
गंजेडियों, नशेड़ियों, और शराबियों का जमावड़ा लगता है। देर रात तक रामअवतार मार्केट में नशेखोरियों का दौर चल रहा है जबकि सिविल लाइन थाना मात्र 2 मिनट की दूरी में स्थित है, पुलिस प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए और कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।>