सफाई व्यवस्था को मुंह चिड़ाता मुख्य मार्ग पर पड़ा कचरा, देखें रायगढ़ नगर निगम का हाल
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़

रायगढ़/ रायगढ़ नगर निगम सफाई के नाम पर बेहद ही संजीदा है। यहां करोड़ों के खर्च से कई एसएलआरएम सेंटर बनाए गए। उसके बाद भी सड़क पर कचरा क्यों पसरा रहता है..?मानो बीमारियों को निमंत्रण देने रखा गया हो..!
शहर के भीतर आयुक्त और महापौर प्रत्येक दिन किसी न किसी वार्ड का दौरा कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था की जायजा ले रहे हैं, फिर भी बदहाल है सफाई व्यवस्था। स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत का सपना पर फिर रहा पानी।
जी हम बात कर रहे हैं रायगढ़ के सिर्फ जूट मिल क्षेत्र के यह कबीर चौक से लेकर काशीराम चौक के बीच मुख्य मार्ग पर तथा रायगढ़ सारंगढ़ एनएस मुख्य मार्ग पर कचरा कुछ इस तरह पसरा हुआ है कि जैसे मानो वह रायगढ़ निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा हो।
आपको यह बता दें क्षेत्र में तीन एसएलआरएम सेंटर होने के बावजूद यहां सड़क पर कचरा फेंका जाता है तथा जेसीबी के अभाव में यह कचरा 2 दिन तक भी सड़क पर पड़ा रहता है। यह केवल जुटमील क्षेत्र में ही नहीं अपितु शहर के विभिन्न ईलाकों म़े देखने को मिलेगी, जिससे इसमें होने वाली बदबू सत्ता सडन से लोगों का इस मार्ग में चलना मुहाल हो जाता है, लाखों खर्च के बाद कचरो का सही निपटान ना होना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है..?