जीना हास्पेल बनी सीआईए की पहली महिला निर्देशक,ट्रंप ने ट्वीट कर दी बधाई
इससे पहले जीना हास्पेल सीआईए की उप-प्रमुख थीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीना हास्पेल को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की नई निर्देशक के तौर नियुक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्रंप ने ट्वीट कर जीना हास्पेल को सीआईए की नई निर्देशक बनने पर बधाई दी.
कौन हैं जीना हास्पेल?
जीना हास्पेल पहली महिला हैं जिन्हें सीआईए के निदेशक के तौर पर चुना गया है. इससे पहले जीना हास्पेल सीआईए की उप-प्रमुख थीं. अपने कार्यकाल में वो अधिकतर समय एक गुप्त एजेंट की भूमिका में ही रहीं. जीना हास्पेल को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जॉर्ज एस डब्ल्यू बुश सम्मान भी दिया जा चुका है.>
बता दें कि सार्वजनिक मंच पर कहा-सुनी के कई वाकयों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष सहयोगी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया था. उनकी जगह माइक पोंपियो को नियुक्त किया.
Congratulations to our new CIA Director, Gina Haspel! pic.twitter.com/n1xj9LSV9D
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 17, 2018