छत्तीसगढ़
हैंडपंप पर पानी भरने गई युवती और परिजनों के साथ मारपीट
नशे की हालत में युवकों ने की छेड़छाड़, घटना का वीडियो वायरल

छतरपुर। जिले में मारपीट की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो बमनोरा थाना क्षेत्र के बमोरीकला का है, जहां पर जब अहिरवार समाज की युवती हेंडपम्प पर पानी भरने गई थी, तभी गांव के ही 3 आरोपियों ने शराब के नशे में उनके साथ बदतमीजी करने लगे और विरोध करने पर उसके और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं घटना में घायल हुए पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती हैं।