
अभनपुर –अभनपुर विधायक व पूर्व मंत्री श्री धनेंद्र साहू के सतत प्रयास से अभनपुर विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की नई गाथा लिख रहा हैं श्री साहू के निरंतर प्रयास एवं सक्रियता से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रहा हैं श्री साहू के अनुशंसा एवं विशेष प्रयास से गोबरा नवापारा में प्रदूषित जल के शुद्धिकरण संयंत्र स्थापना हेतु 11 करोड़ 72 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इस संयंत्र के लग जाने से उपचारित जल का नगरवासी दैनिक उपयोग के रूप में उपयोग कर सकेंगे। जल शुद्धीकरण संयंत्र के प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर नगर में खुशी की लहर है।
इस संयंत्र के प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, चंद्रहास साहू, अशोक गोलछा, संतोष विश्वास, शेखर बाफना सुनिल जैन, अजय कोचर हेमंत साहनी, संध्या राव, जुगा बाई,लोकिन साहू अजय साहू सौरभ शर्मा सुरेश साहू, देहुति साहू, स्वर्ण जीत कौर, कुमारी दिपाली,रमेश तिवारी, संतोष कंसारी शाहिद रखा, रमेश नागवानी, मेंघनाथ साहू आशिष दीवान, राजा चावला ,रमा यादव, निर्माण यादव,शंकर साहू, राकेश सोनकर,मुश्ताक ढेबर, मंगराज, शशांक पांडे, मानसिह ,रामरतन निषाद, विक्रम भोई सुशील शर्मा सहित नगरवासी धनेंद्र साहू के प्रति आभार ब्यक्त किए है।