
नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के चेन्नई के वीआईपी इलाके पोइस गार्डन स्थित आवास की चल-अचल संपत्ति की सूची बनानी शुरू की. इसमें 4 किलो सोना, 610 किलो चांदी, 10438 कपड़े, 8376 किताबें समेत कुल 32721 आइटम शामिल है.
इसके अलावा 11 टीवी, 10 रेफ्रिजरेटर, 38 एसी, 556 फर्नीचर, 6514 रसोइ के बर्तन, 1055 शोकेस, 15 पूजा के बर्तन, 29 फोन, 394 मोमेंटो, 253 स्टेशनरी आइटम, 65 सूटकेस, 6 घड़ियां भी शामिल हैं. तमिलनाडु सरकार जयललिता के निवास स्थान ‘वेदा निलयम’ को स्मारक बनाने जा रही है. इसी वजह से संपत्ति अधिग्रहित की गई है.
गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में अपने निधन से पहले अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो तीन मंजिला इमारत ‘वेद निलयम’ में रहती थीं और राज्य सरकार ने 2017 में इस पॉश संपत्ति को स्मारक में तब्दील करने की घोषणा की थी.
राज्य सरकार इन चल-अचल संपत्तियों को पुरात्ची थलाइवा डॉ. जे जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन को स्थानांतरित कर देगी, जिसका गठन वेद निलयम को स्मारक में बदलने के इंतजाम के लिये किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी करेंगे.
राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में कहा गया है कि ये सारी संपत्ति स्वर्गीय जयललिता के नाम पर बने ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी.