
नई दिल्ली। शनिवार देर रात सदी के महानायक अभिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये ऐलान किया कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। जिसके बाद से ही देशभर में दुआओं का सिलसिला जारी है। वहीं इस चौंका देने वाली खबर के बाद पूरे बच्चन परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें जया बच्चन के अलावा बिग बी के परिवार से अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
7 दिन के अंदर घर वापस लौटेंगे बिग बी और अभिषेक बच्चन
वहीं एक तरफ जहां अमिताभ अपने बेटे अभिषेक के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं, तो वहीं ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को होम क्वारंटाइन किया गया है।
इसी बीच अब अमिताभ और अभिषेक के हेल्थ को लेकर अपडेट आया है जिसे सुनकर उनके फैंस को राहत मिलने वाली है। जी हां, डॉक्टर्स का कहना है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन को अपना इलाज के लिए कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में रहना होगा। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की सेहत में पहले से ज्यादा सुधार देखने को मिला रहा है।
दोनों की हालत में तेजी से सुधार
नानावटी अस्पताल की रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर बनी हुई है। दोनों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। दवाओं का तेजी से असर हो रहा है। नानावटी अस्पताल लगातार उनकी देखभाल में लगा हुआ है। वहीं अभिताभ-अभिषेक की सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टरों ने कहा कि अब इलाज में सख्ती की जरूरत नहीं क्योंकि दोनों की रिकवरी तेजी से हो रही है। ऐसे में डॉक्टर्स की खास टीम हर घंटे बिग बी और अभिषेक की जांच कर रही है।