CBSE के छात्रों के लिए खुशखबरी, स्कॉलरशिप पाने का बोर्ड ने दिया मौका, बढ़ा आवेदन का समय
जानें तारीख

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने एक बार फिर से स्काॅलरशिप के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। अगर आप आवेदन करने से चूक गए हैं तो आपके पास 28 दिसंबर तक मौका है।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्काॅलरशीप के लिए आवेदन करने की तारीख पहले 21 दिसंबर तक तय थी। वहीं अब यह तारीख 28 दिसंबर तक बढ़ा दी गई हैं। जो लोग आवेदन करने से चूक गए थे बोर्ड ने उन लोगों को एक और मौका दिया है।
जानें स्काॅलरशिप योजना के बारे में
सीबीएसई की यह एक मेरिट स्काॅलरशिप योजना है। जो सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए जा जाती है। यानी वो माता-पिता जिनकी सिर्फ एक बेटी हैं वो ही सीबीएसई की स्काॅलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जरूरी तारीखें
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर, 2020 है। आवेदन की हार्ड कॉपी (सिर्फ रिन्युअल के लिए) जमा करने की अंतिम तारीख 08 जनवरी, 2021 है। इसके बाद जमा किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। रिन्युअल के लिए हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाए।