अच्छी खबर, अब बुकिंग करने के 30 से 45 मिनट के अंदर ही मिल जाएगा इस कंपनी का एलपीजी सिलेंडर
अगर ऐसा होता है तो बुकिंग के बाद कुछ दिन इंतजार करने वाला सिस्टम अब बीते जमाने की बात हो जाएगी।

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ग्राहकों के लिए तत्काल एलपीजी सेवा शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। इसके तहत ग्राहकों को बुकिंग के दिन ही एलपीजी सिलिंडर डिलीवर किया जाएगा। डिलीवरी के लिए 30 से 45 मिनट की टाइम लिमिट को भी लागू किया जा सकता है।
अगर ऐसा होता है तो बुकिंग के बाद कुछ दिन इंतजार करने वाला सिस्टम अब बीते जमाने की बात हो जाएगी। आईओसीएल के शीर्ष प्रबंधन ने एक नोट में कहा कि ‘हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को कम से कम एक प्रमुख शहर/जिले की पहचान करनी होगी, जिससे कि तत्कालीन एलपीजी सेवा को उपभोक्ताओं के लिए रोल आउट किया जा सकता है।’
नोट में आगे कहा गया है कि ‘इस योजना के तहत, हम बुकिंग के समय से 30/45 मिनट के भीतर अपने उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे। यह सेवा हमारे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी और आईओसीएल ग्राहक तक हमारी पहुंच को और बढ़ाएगी।’
हालांकि इस पहल को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, यह केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को देखते हुए और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेट (आईओसीएल) के प्रयासों का एक हिस्सा है।