कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत सद्भावना कप क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित उक्त निशुल्क प्रवेश व वृहद् खेल प्रतियोगिता के जरिये ग्रामीण अंचल और संवेदनशील क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु मएक मंच मिलेगा

ब्यूरो चीफ : विपुल।मिश्रा
राजनांदगांव/बोरतलाब : कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत जनता और पुलिस के मध्य एक अच्छा संवाद, मधुर सम्बन्ध ओर विश्वास कायम रखने हेतु पुलिस थाना बोरतलाव के थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल समीर एवं थाना स्टाफ द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-आशिक की नजर अंदाज़ी की वजह से आधी रात शराब पीकर खुली सड़क पर जान देने निकल पड़ी गर्लफ्रैंड
इसी के तहत निशुल्क प्रवेश के साथ टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सम्मानीय मुख्य अतिथि राम क्षत्री चन्द्रवन्शी-जिला पंचायत सदस्य बोरतलाव, संगीता घासी नेताम-जनपद सदस्य बोरतलाव, सरिता ओमप्रकाश मन्डावी सरपंच ग्राम पंचायत बोरतलाव, सरपंच लिलार ध्रुवे बरनाराकला, सरपंच त्रिज्या बाई वर्मा, अतिथि अविनाश भोई-अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ़, चंद्रेश सिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित उक्त निशुल्क प्रवेश व वृहद् खेल प्रतियोगिता के जरिये ग्रामीण अंचल और संवेदनशील क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु मएक मंच मिलेगा, जिससे वो आने-वाले समय मे अच्छी खेल भावना के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपना, अपने प्रदेश ओर देश का नाम रोशन कर सकें।
उक्त आयोजन के अंतिम दिन और प्रतियोगिता के अंत मे स्थानीय महिलाओ और बच्चो की प्रतियोगिता हुई जिसमे सभी विजेता, उप विजेता के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को बहुत सारे आकर्षक पुरस्कार, नगद राशि और सभी ग्राम पंचायतो को कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत खेल सामग्री आदि वितरण किया गया।
उक्त खेल आयोजन के शुभारंभ और कुशल संचालन हेतु थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर व समस्त थाना स्टाफ़, ITBP-बोरतलाव, ग्राम पंचायत बोरतलाव ओर ABIS-प्रबंधन का विशेष योगदान रहा।